दोस्त के शव को उसके घर के बाहर चुपके से रखकर फरार हुआ युवक, परिजनों की पड़ी नजर तो लगाया हत्या का आरोप

" alt="" aria-hidden="true" />

जनसंदेश न्यूज़
मऊआइमा/प्रयागराज। मऊआइमा के ग्रामसभा जोगीपुर के मजरा सुलेमपुर में एक युवक का शव रात के समय उसके मित्र ने लाकर घर के पास रख कर फरार हो गया। सुबह जब मृतक के पिता बेटे को शव को देखा तो रोजी-रोटी की तलाश में घर से बाहर रह रहे मृतक के अन्य भाईयों को दी। जिनके घर आने के बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए पुत्र की हत्या का आरोप उसके मित्र के ऊपर लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा जोगीपुर के मजरा सुलेमपुर निवासी हरिश्चन्द्र पटेल 26 वर्ष पुत्र किशोरी लाल शनिवार को शाम को पडोसी विनोद कुमार पुत्र राम विलास के घर से निकला। बताया गया है कि देर रात तक हरिश्चंद्र घर नहीं आया तो परिजन सो गए। सुबह हरिश्चंद्र की लाश घर के पास पडी हुई थी। 
मृतक के पिता ने पहले इसकी सूचना मुंबई में रोजी रोटी के सिलसिले में रह रहे अपने पुत्रों को दी। पुत्रों के आ जाने के बाद सोमवार को इसकी सूचना मऊआइमा पुलिस को दी गई। मृतक के पिता का आरोप है कि उसके पुत्र की हत्या विनोद कुमार ने की है। वह घटना के दिन से भागा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
बताया गया है कि मृतक हरिश्चंद्र प्रायः विनोद कुमार के साथ शराब पीता था। घटना वाले दिन भी वह विनोद कुमार के साथ था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि विनोद कुमार आखिर हरिश्चन्द्र की मौत की सूचना क्यों नहीं दी। मृतक हरिशचंद्र एक बहन छह भाईयों में चौथे नंबर का था। मृतक की पत्नी निशा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मऊआइमा इंस्पेक्टर महेश सिंह का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी।